logo

दलित युवक ने मूंछ रखी तो 11 लोगों ने पीटा, धारदार हथियार से किया हमला

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में ‘गुजरात मॉडल’ लाना चाहते हैं, लेकिन उनके गुजरात में ही दलितों को बराबर नहीं समझा जाता। यही वजह है कि गुजरात के अहमदाबाद में एक दलित युवक की 11 लोगों ने केवल इसलिए पिटाई की क्योंकि उसने लंबी मूंछ रखी थी।

एक तरफ तो प्रधानमंत्री मंच से कहते हैं कि चाहे उनपर हमला हो और गोली चले, लेकिन दलितों पर कोई हमला नहीं होना चाहिए। तो वहीँ दूसरी तरफ वो इस तरह की वारदातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते।

दरअसल, अहमदाबाद के वीरमगाम तालुका में रविवार को लंबी मूंछ रखने के कारण एक दलित युवक पर 11 लोगों ने हमला कर दिया।

आरोप है कि उन्होनें पीड़ित सुरेश वाघेला पर एक तेज़ हथियार से वार किया। इस हादसे में उसकी बहन भी घायल हो गई। पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

‘हिंदुस्तान’ की खबर के अनुसार, अनुसूचित जाति के सुरेश वाघेला ने आरोप लगाया है कि उसकी लम्बी मूंछ की वजह से अन्य पिछड़े वर्ग के 11 लोगों ने उसपर हमला कर दिया था।

वाघेला ने बयान दिया है कि रविवार को कराथकल गांव में उसके घर के बाहर धमा ठाकोर की अगुवाई में लोगों का एक समूह पहुंच गया और उन सभी ने लंबी मूंछ रखने को लेकर उसे जातिवादी गालियां दीं।

एफआईआर में दर्ज है कि इन सभी लोगों ने तेज़ हथियार और डंडों से वाघेला पर हमला किया।

पुलिस उपाधीक्षक डी एस व्यास ने बताया कि वघेला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

52
14694 views